25 दिन की समझाईश से खुला छह किलोमीटर लंबा रास्ता रास्ता खोलो अभियान

25 दिन की समझाईश से खुला छह किलोमीटर लंबा रास्ता
रास्ता खोलो अभियान


नागौर, 08 अगस्त। ग्राम पंचायत आकला में रास्ता खोलो अभियान के तहत 25 दिन की लंबी समझाईश के बाद छह किलोमीटर लंबा रास्ता खोला गया।
खींवसर के उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया कि तहसील के ग्राम पंचायत आकला में छह किलोमीटर लंबे इस रास्ते के खुलने से 250 किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं। सरपंच सुश्री निधा चैधरी, पूर्व सरपंच पन्नाराम के सहयोग से ग्रामीणों के साथ तहसीलदार रामस्वरूप जौहर और उनकी टीम ने कई दिनों तक समझाईश की और इस रास्ते के लिए अपने खेत की भूमि देने की स्वीकृति ली। किसानों द्वारा भूमि देने से यह रास्ता बन सका और सात दिन में ग्रेवल सड़क का कार्य करवा दिया गया।
तहसीलदार रामरूवरूप जौहर ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत आकला गांव से मेघवालों की ढाणी स्कूल, भोमियो जी का थान तथा कालका माता मंदिर को जोड़ने वाली इस रास्ते पर ग्रेवल सड़क बनने से बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा और उनका खेतों व ढाणियों में आवगमन सुगम होगा। इस कार्य में सफलता मिलने पर उपखण्ड प्रशासन व ग्राम पंचायत सरपंच ने ग्रामीणों का सहयोग के लिए मौके पर पहुंचकर आभार व्यक्त किया।