मनियारी नदी एनीकेट में सुरक्षा नहीं होने के कारण एनीकट में अधिक पानी आने की वजह से सामने आ‌ रही दिक्कते

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

मनियारी नदी एनीकेट में सुरक्षा नहीं होने के कारण एनीकट में अधिक पानी आने की वजह से हो रहे हैं दिक्कत एनीकट में घेरा नहीं होने के कारण एनीकट से मवेशियों की एनीकट पार करने के कारण बेजुबान मवेशियों की जान जा रही है हाल ही में एक से दो मवेशी रोजाना एनीकट से नीचे पानी में गिर जाती है और पानी में गिरने के बाद मवेशी निकल नहीं पाती जिसके करण मवेशी पानी के भंवरी फस जाती है और अपना दम तोड़ देती है आज ही 6 गायों की मृत्यु हुई है जिसे सूचना मिलने पर तखतपुर गौ सेवा समिति टीम ने जाकर बचाने का प्रयास किया लेकिन नदी का बहाव इतना था कि वह अपना दम तोड़ दिया और बह गए वहीं पर वार्ड क्रमांक 1 के पुरुष व महिलाएं इस्नान वह कपड़ा धोने के लिए जाती है जहां यदि थोड़ा भी पानी के बहाव में गए तो वह भी पानी के बहाव में बह सकते हैं साथ ही छोटे-छोटे बच्चे नदी के जल देखने के लिए एनीकट देखने के लिए एनीकट में आते हैं और वहां रेलिंग नहीं लगने के कारण वह बच्चे नदी में गिर सकते हैं जिसे बड़ी दुर्घटना हो सकता है जिसे देखते हुए एसडीएम सर जी से नगर के गौ सेवा टीम जाकर एसडीएम सर् को ज्ञापन दिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने की मांग की ताकि और लोगों की जान ना जाए बेजुबान पशुओं की जान ना जाए ज्ञापन देने में कोमल सिंह ठाकुर नैया लाल साहू ललित सिंह अजय यादव निखिल पांडये रोशन सिंह अभिषेक यादव डाकेश कशयप दीपू ठाकुर गजेंद्र ठाकुर विनोद ठाकुर शिवम गंधर्व अतुल ठाकुर जीतू ठाकुर वे समस्त गौ सेवा ही उपस्थित रहे