बैकुंठपुर पटना थाना अंतर्गत एनएच 43 पर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी कार घायल चालक को किया गया अम्बिकापुर रेफर

कोरिया/पटना::राष्ट्रीय राजमार्ग 46 से हुआ सड़क हादसा जहां पर कार सवार गिरा कार सहित पुल के नीचे आपको बता दें कि यह मामला पटना थाना अंतर्गत है जहां पर अम्बिकापुर से आ रही स्विफ्ट कार बैकुंठपुर की ओर जाती हुई पटना में बाईपास रोड जिसके आगेपुलिया निर्माण कार्य चल रहा था। वही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद जब पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर तत्काल उपचार के लिए डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, जिसके बाद तत्काल उसे रेफर अम्बिकापुर कर दिया गया। गाड़ी भी अम्बिकापुर की बताई जा रही है अम्बिकापुर से आते हुए बताया गया कि कार अनियंत्रित होने से गाड़ी पुलिया में जा गिरी हैं। और बताया जाए तो गलती राष्ट्रीय राजमार्ग कंपनी जो बनाने पर ली है निर्माण कार्य वाले जगह पे प्रतिरोध रोकने के लिए कोई भी प्रतिरोधक गेट नहीं लगाया गया था ना ही कोई ड्रम लगाइए गया हैं ,जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुईहै ।