रायगढ़ जिले के पूर्वांचल में स्थित जामगांव और डाघोरा स्टेशन के बीच ट्रैन से कट कर हुई जंगली तेंदुएं की मौत

रायगढ़ जिले से 22की.मी. पूर्वांचल में जामगांव और डाघोरा स्टेशन के बीच घने जंगल में कल से ही जंगली तेंदुआ को देखा गया था जिसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी जामगांव और डाघोरा ओडिसा दोनों स्टेशन के बीच घने जंगलों से आच्छादित वन होने के वहाँ बाघ,तेंदुआ,सियार,भालू अक्सर देखा जाता है और के लोगो को घायल करने की भी बात सामने आयी है
रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा