ऐसी मानवीय संवेदना कि पहल को सलाम, जो बेजुबान जानवरों को भी उपलब्ध करा रहे जरूरतमंद लोगों के साथ लाकडाउन में खाने की सभी जरूरतों को..

कोरोना संक्रमण के रोकथाम में एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में कलेक्टर संजीव कुमार झा अपनी टीम के साथ रख रहे हर वर्ग के जरूरतों का ध्यान,कार्यो पर लगातार हो रही प्रशंसा पर लोगों से कह रहे नियमों का पालन करें औरों को पालन के लिए करे प्रेरित

अम्बिकापुर ।बीते दिनों अचानक सरगुजा जिले के मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दस्तक से जुड़े मामले सामने आने के बाद पहले स्थानीय शहरवासियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लाकडाउन कि घोषणा उपरांत शहर में संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की टीम का नेतृत्व कर रहे युवा आईएएस संजीव कुमार झा ने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से जहां काफी हद तक संक्रमण पर रोकथाम में सफलता हासिल कर रही है तो दूसरी तरफ मानवीय संवेदना सें जुड़ी उनकी पहल जो शायद नकारात्मक सोच वाले खबरनवीसों के नजरों में नहीं आई लेकिन अकस्मात हमारे सामने आई तो इस संवेदनशील टीम कि सहजता देखकर अमूमन यकीन करना काफी प्रभावित करता है।बहरहाल इन पलों को देखकर कुछ तस्वीरों को साझा करने के साथ आपको बताते चलें कि मास्क लगाए बगैर�घूम रहे लोगो को मास्क का वितरण,शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अनाथों कि तरह पड़े रहने वाले ऐसे लोग जिनमें कुछ विक्षिप्त तो कुछ अन्य कारणों से लाकडाउन में भूखे होने पर उनके लिए खाने के लिए पुड़ी, अचार,बिस्किट ,केवल ,पाव रोटी,सूखा राशन का वितरण हर दिन दो बार शहर भ्रमण के दौरान जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा व उनके टीम के सक्रिय सदस्य जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा,आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी,एसडीएम अजय त्रिपाठी की टीम के द्वारा लगातार वितरण स्वयं भ्रमण करने के दौरान किया जा रहा है।सबसे अहम संवेदनशीलता का भाव उस समय दिखाई पड़ता है जब भ्रमण के दौरान टीम द्वारा बेजुबान जानवरों में शामिल गाय हो या घुमंतू पशु या अपनी वाफादारी के लिए पहचाने जाने वाले कुत्ते जो आवारा पशु के रूप में शहर के मुख्य मार्ग हो या गलियों व मोहल्लो में इनका ख्याल रखना एक बड़ी व अहम कार्य है।इस तरह की गतिविधियों सें ना केवल लाकडाउन अवधि में संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगातार सक्रिय जिला प्रशासन की टीम के कार्यो कि सराहना हर वह इंसान कर रहा है जो अपनी आखों सें देख इन सेवा कार्यो सें प्रभावित होकर खुद भी अपनी सहभागिता देने की पेशकश कर रहा है।इसपर वर्तमान स्थिति को देखकर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा लोगों से अधिक से अधिक घरों पर रहकर सुरक्षागत मानकों का पालन कर अपनी सहभागिता देने की बातें सुनकर धीरे धीरे शहर का जन समूह कोरोना वायरस से इस जंग में जिला प्रशासन के साथ अपील पर स्वयं के साथ अपने परिचितों को भी इससे जोड़कर शहर को कोरोना वायरस संक्रमण सें बचाव में अपनी भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा जब हमने वाहनों में पैकटों के संबंध में जानकारी चाहा तो बताया गया कि सरगुजा प्रशासन�की टीम लॉक डाउन में अपने भ्रमण के दौरान राहत सामग्री साथ लेकर चल रही है,जिससे�जरूरत मंद परिवारों�को त्वरित मदद पहुचाया जा सके।बहरहाल सरगुजा जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के नेतृत्व में सरगुजा प्रशासन के टीम का हर सदस्य कम से कम परेशानीयों का सामना लोगों को करना पड़े इसके लिए नियमित तौर पर हर संभव पहलूओं पर कार्यो का संपादन करनें में डटी हुई है।जो जल्द ही कोरोना वायरस से जंग में जनसहभागिता के साथ सरगुजा जिला अपनी अहम जीत सुनिश्चित करेगा........