लखीमपुर खीरी: बहनों ने भाई को राखी बांधकर की सलामती की दुआ

हनुमन्त लाल तिवारी को बहनों ने बांधा रक्षा कवच
जिला लखीमपुर खीरी में रविवार को रक्षाबंधन पूरे उत्साह पूर्वक मनाया गया। कही पर बहनें अपने भाइयों के पास पहुचीं तो कही पर भाइयों ने बहनों के पास पहुंचकर भाई होने का धर्म निभाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी सलामती की दुआ मांगी तो भाइयों ने बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा ली।

कोरोना महामारी के बीच रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों ने बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा करने और हर सुख दुख में उनका साथ देने का वचन दिया। इसी बीच कोतवाली निघासन के पढुवा चौकी में पूर्व तैनात चौकी प्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी का ट्रांसफर सिकन्द्राबाद हो गया था।वह वर्तमान चौकी प्रभारी सिकन्द्राबाद हैं।भाई-बहन के अटूट पवित्र रिश्ते के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सिकन्द्राबाद चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने रक्षाबंधन एक गरीब परिवार के पाँच बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर मनाया। रक्षाबंधन व बहनों के हर सुख दुःख में खड़े रहने का वचन दिया।परिवार के मुखिया की अभी एक महीने पहले घर मे करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी।पुलिस का यह मानवीय दृश्य देख कर बहुत गर्व होता है।