*आवश्यक सूचना जनपद औरैया*नहर में बहता मिला अज्ञात युवक का शव*

*आवश्यक सूचना जनपद औरैया*

*नहर में बहता मिला अज्ञात युवक का शव*

आज दिनांक 4 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात युवक का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर नहर में बहता दिखाई दिया, स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी , पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही हैं

युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष की है,पैंट व सैन्डो वनियान पहने हुए हैं और अन्डर गारमेंट जांघिया रिलाइंस लिखे हूऐ प्रिंट का पहने हुए हैं

👉 जिस किसी सज्जन को इसकी जान पहचान नाम पता मालूम हो सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दे

*9454402883 कोतवाली औरैया*

*9454401442 CO सिटी औरैया*