श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर तखतपुर महाराणा प्रताप चौक पर महा आरती

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर
अयोध्या श्री राम जन्म भूमि पर 500 वर्षों की तपस्या पूर्ण होने पर तखतपुर सर्व हिंदू समाज द्वारा 05 अगस्त 2020 को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के शुभ पावन अवसर पर पूरे तखतपुर के मठ मंदिर पर भव्यता के साथ लाइट दीपक आमपत्ति के तोरन केला पत्ता वे रंगोलीयो के साथ भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण पर उत्साह के साथ मनाएंगे । जैसे कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम के ननिहाल माना जाता है भगवान के भव्य मंदिर निर्माण पर तखतपुर सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में सभी समाज प्रमुख के साथ भगवान श्री रामचंद्र जी के 108 तालियों के साथ मंगल महाआरती नगर के महाराणा प्रताप चौक में किया जाएगा यह कार्यक्रम हिंदू समाज के सभी बुजुर्ग वे बरसों से तपस्या कर रहे करोड़ों हिंदुओं की आस्था के उत्सव पर सभी शामिल होकर भगवान राम जी का मंदिर निर्माण का उत्सव मनाएंगे।