फ्रेडशिप-डे पर महावीर इंटरनेशनल कुचामन द्वारा वृक्षारोपण व जीवदया सेवा

महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा लोक डाउन के प्रारम्भ से जारी जीवदया सेवा को 129 दिन से शाकम्बरी माताजी मंदिर के पिछे खारडे मे बेसहारा गोमाता को हरा चारा गुड पानी कुत्तों बिस्कुट पक्षियों को दाना की व्यवस्था जन सहयोग से निरन्तर जारी है संस्था का ग्रीन भारत क्लीन भारत योजना के तहत आज शाकम्बरी माताजी रोड पर जंहा मुख्य पर्यटक स्थल प्रमुख 3 कॉलेज 2 राजकिय छात्रावास व लवणीय क्षेत्र होने पर संस्था द्वारा शहर के सौंदर्यकरण हेतु दानदाताओ के सहयोग से 101 पेड़ टीग्राड सहीत लगाए जा रहे है जिसमे आज अठाईसवा (28) पेड़ अध्यापिका श्रीमती सरोज देवी महेश कुमार शुक्ला ने नीम का पेड लगाकर फ्रैंडशिप डे मनाया वीर सुभाष पहाड़िया वीर रामावतार गोयल वीर अशोक अजमेरा नरेन्द्र जैन महेश लढा राजेश अग्रवाल धारुराम कडवा सोहन लाल वर्मा सम्पत श्याम बगडिया श्यामसुन्दर सोनगरा ने वृक्षारोपण मे सहयोग किया देखरेख वह सार संभाल की जिम्मेदारी वार्डन गजेंद्र सिंह भैरु सिंह बाबुलाल मेघवाल ने ली । वीर अध्यक्ष कैलाश चंद पांड्या ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।