दहेज की खातिर दहेज लोभियों ने महिला सोनाली यादव25वर्ष की गला दबाकर की हत्या।

ब्रेकिंग मैनपुरी-


दहेज की खातिर दहेज लोभियों ने महिला सोनाली यादव25वर्ष की गला दबाकर की हत्या।

हत्यारोपी ससुरालीजन महिला का शव घर में बंद कर लाता लगा कर भागे।

मायके पक्ष ने बताया कि पति और ससुरालीजन पांच लाख की करते थे मांग।

मायके पक्ष ने पति, सास,ननद, चचिया ससुर, ननदोई पर लगाया हत्या का आरोप।

मायके पक्ष ने आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दी कोतवाली में तहरीर।

थाना कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास की घटना।