एबीवीपी के छात्राओं के द्वारा घर पर रह कर  बनाई राखी, और लोगों को चीनी ....

संवाददाता -: महेश कुमार साहू

*राजधानी रायपुर में एबीवीपी के छात्राओं के द्वारा घर पर रह कर बनाई राखी, और लोगों को चीनी राखियो का बहिष्कार करने का संदेश दिया*

*रायपुर*-: आज विद्यार्थी परिषद् की विभिन्न विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय के 150 से अधिक छात्राओं द्वारा घर पर राखी तैयार कर अन्य बहनो से अपील किया गया । कि चीनी राखी का बहिष्कार करें और होम मेड या भारतीय राखी बांधे अपने भाई की कलाई पर।

चीन से हर वर्ष लगभग 4000 करोड़ की राखिया बेचीं जाती है त्यौहार हमारे होते है और उत्सव चीन मनाता है चीन का बहिष्कार अत्यंत आवश्यक है इसलिये घर पर राखी बनाये भारतीय राखी खरीदे मौली धागा बांध ले अपनी संस्कृति को अन्य देश का व्यापार ना बनाएं।