ऑनलाईन पढाई के ले पालको और विद्यार्थियो से किया संपर्क

कोरोना संक्रमण काल मे जहाँ स्कूलों को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है ऐसे में ऑनलाईन पढाई की जानकारी देने शा बालक उच्च माध्यमिक शाला के शाला विकास समिति अध्यक्ष मनीष साहू तथा पढ़ई तुंहर दुवार के ब्लॉक नोडल राजेश पांडेय द्वारा पालको से संंपर्क किया जा रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से लगातार पालको तथा विद्यार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें ऑनलाईन पढाई हेतु प्रोत्साहित कर रहे है। ब्लॉक नोडल राजेश पांडेय द्वारा बच्चो तक पहुच कर ऑनलाईन पढाई की परिक्रिया से परिचित कराया जा रहा है।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा नगरपंचायत कुरुद के पार्षद मनीष साहू ने बताया कि ऑनलाईन पढाई के सम्बंध में पालको को जागरूक करने की आवश्यकता है जिस हेतु प्रत्येक जनसामान्य को इस हेतु पहल करनी होगी। सभी पालको से निवेदन है कि कोरोना संक्रमण काल मे स्कूल कब खुलेंगे कहा नही जा सकता अतः अपने बच्चों को शासन की योजना का लाभ अवश्य दिलाये।