अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए कुचामन से एकत्रित की पवित्र मिट्टी एवं जल

कुचामन सिटी।

शहर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कुचामन तहसील अध्यक्ष गजानन स्वामी ,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सारडा, तहसील उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोनी, तहसील सह सचिव प्रभु नारायण शर्मा, मोनू खंडेलवाल, सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लिचाना बलडा धाम महाराज के पास पहुंचे संत श्री 1008 सीताराम दास जी महाराज का सभी कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लिया। अयोध्या में श्री राम मंदिर के होने वाले नींव पूजन कार्यक्रम में लिचाना बलड़ा धाम से महाराज सीताराम दास जी ने राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड तहसील के अध्यक्ष गजानन स्वामी को मिट्टी समर्पित की। इसी के साथ काव्य ऋषि कुंड से राम मंदिर के लिए जल लिया गया जो कि मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर भेजा जाएगा ।काव्य ऋषि कुंड के महाराज मदन मोहन जी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्य एवं कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए यह एक बहुत ही पुनीत कार्य है जिसको करने का सौभाग्य आपको प्राप्त हुआ है। महाराज श्री ने बताया कि यह कुंड प्राचीन है इस कुंड की विशेषता है कि इस कुंड का पानी पुष्कर तक निकास करता है। महाराज ने बताया कि पुराने समय में काव्य ऋषि कुंड को काक भूषड जी ने भी इस कुंड में तपस्या की थी जो कि इसे वर्तमान में काबरसी कुंड व काव्य ऋषि कुंड के नाम से जाना जाता है । काव्य ऋषि कुंड के महाराज मदन मोहन जी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष गजानन स्वामी ,प्रखंड संयोजक श्री पाल सिंह रसाल, जोर सिंह ,गोपी राम चौधरी, बोदूराम चौधरी, दिनेश चौधरी, नेमाराम चौधरी, बाबूलाल शर्मा, सुनील माथुर ,सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।