शिरोमणि अकाली दल टकसाली बबी बादल की टीम में शामिल हुए 100 से यूथ

मोहाली के फेस 11 में आज मोहाली के ऑटो यूनियन वालों ने मीटिंग करके शिरोमणि अकाली दल टकसाली बब्बी बादल को वहां मीटिंग में बुलाया गया जहां बब्बी बादल ने सारे ऑटो यूनियन के प्रधानों को अलग-अलग एरिया यूथ प्रधान बनाए गए जिन में मोहाली फेज 6 से बिल्ला और मोहाली फेज 11 से रोमी और खरड़ से मनोज इन सब को शिरोमणि अकाली दल टकसाली के बब्बी बादल ने इन सब को अपनी टीम में शामिल किया और सब को सरोपे डाल कर सम्मानित किया गया और सबको मोहाली के एरिया वाइज यूथ प्रधान बनाने पर सर्टिफिकेट भी दिए गएऔर सारे मोहाली के ऑटो यूनियन के लीडरों ने बोला कि शिरोमणि अकाली दल टकसाली में दिन-रात और तन मन से सेवा में लगे रहेंगे और बबी बादल ने इन सब ऑटो यूनियन अकेली दो के साथ में जो भी मेंबर आए उन सब को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी गई