आज सिटी साइकलिंग क्लब पंजाब खरड़ की तरफ से कारगिल विजय दिवस को समर्पित एक 80 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली गई

खरड़ ,, आज सिटी साइकिलिंग क्लब पंजाब खरड़ की तरफ से कारगिल विजय दिवस को समर्पित एक साइकिल रैली निकली गई जो की खरड़ म्युनिसिपल पार्क से शुरू हो के मोरिंडा होते हुए कज्जली नहर से सरहिंद रोड होते हुए खरड़ आ के समंदर में रैली लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर होती है। की निकली गई
क्लब के सचिव रोहित ने रैली निकलने से पहले सभी के साइकिल और सभी राइडर्स को सेनिटाइज़र किआ और कोविद -19 के नियमों का पालन करवाया
क्लब के सक्रिय रोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली रैलीगिल के सहिदों को यद करते हुए निकली है। जा रही है हम कारगिल के सहिदों का देना नहीं दे सकते हैं उन्हों ने अपनी जान गवा कर अपने देश की शान और हम सब की रक्षा की हमारे देश के सिपाही अपने परिवार और अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे देश की सरहनों की रक्षा करते ही है हम सब चेन की नींद सो पाते है
आज हमारे देश की सेना की गिनती विश्व के सब से शक्तिमान सेनाओं में होती है आज हमारे देश के पक्ष किसी की आँख उठा के देखने की हिमत नहीं हो रही हो रही है
क्लब के संयोजक नीलम कुमार के कहा की क्लब की तरस से समय समय पर सेहत, वातावरण और समाजिक कुरितों को ले कर जागरूकता रैली निकली जाती है और समाजिक कार्य की जाती है
इस के इलावा इस में अधिवक्ता देव धनोआ, अधिवक्ता सिद्धत सिहाग, बलवंत सिंह रंगी, सुमित गुप्ता, जसविंदर सह, जुजार सिंह। हरप्रीत सिंह रखी, प्रदीप कुमार और क्लब के मेंबर्स मौजूद थे