चौथे चरण में खारिया गांव में वितरित की गई सुकन्या समृद्धि योजना खाता पासबुक व जामुन के पौधे  खारिया सरपंच ने दिलाई मृत्युभोज व बाल विवाह नहीं करने की शपथ

बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ संकल्प के साथ बेटियों को दी उज्जवल भविष्य की सौगात सुकन्या खाते के साथ

चौथे चरण में खारिया गांव में वितरित की गई सुकन्या समृद्धि योजना खाता पासबुक व जामुन के पौधे
खारिया सरपंच ने दिलाई मृत्युभोज व बाल विवाह नहीं करने की शपथ

कुचामन सिटी

प्रधानमंत्री जी की सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देने के साथ ही बेटियों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए रामनगर में आज रविवार को पासबुक वितरण कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप, कुचामन सिटी के संरक्षक मांगीलाल दादरवाल ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य है इसलिए हमें हर बिटिया का बचत खाता खुलवा कर सरकार की इस योजना का लाभ देना चाहिए और कहा कि गांव खारिया को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण अधिक से अधिक करके उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उपस्थित सभी लोगों ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कहीऔर सरपंच की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर उपसरपंच ईश्वर सिंह ने गांव की शेष बची बेटियों का सुकन्या खाता खुलवाने हेतु आह्वान किया। युवा नेता व समाजसेवी गंगाराम छापोला ने कहा कि हमारे गांव में सुकन्या समृद्धि खाता का लक्ष्य 100% पूरा होना चाहिए और प्रत्येक जनसमूह को इस बचत खाते को खुलवा कर उसके सफल संचालन के लिए मोटिवेट करना चाहिए और कहा कि इस अनूठी पहल का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए जिससे अन्य जनप्रतिनिधि भी प्रेरित हो और ज्यादा से ज्यादा सुकन्या योजना से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करे इस पहल की मुख्य बात यह है कि पूरे गांव की प्रत्येक बच्ची जो 0 से 10 वर्ष तक की है सभी के खाते खुलवा कर सरपंच द्वारा अपने निजी आय से खाते खुलवाए जा रहे हैं जो तारीफ ए काबिल है, और प्रत्येक खाता धारी बिटिया व उनके माता-पिता को सरपंच खारिया के सभी द्वारा जामुन का एक-एक पौधा दिया जा रहा है जिसको लगाकर उसकी सार संभाल भी बिटिया की तरह ही करनी है सरपंच देवीलाल दादरवाल ने सभी ग्रामवासियों से मृत्युभोज बंद करने की अपील के साथ ही उपस्थित लोगों को मृत्यु भोज बंद करने की शपथ दिलवाई और पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ स्लोगन को सार्थक करने के लिए प्रत्येक को पांच - पांच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया किया जा रहा है इस मौके पर रामदेव राजोरिया, रामूराम राजोरिया हरितनगर, गोवर्धन राम बालोदिया, भंवरलाल, वार्ड पंच दिलीप कुमार, देवाराम अर्जुन राम मानाराम राजोरिया वअन्य ग्रामीण मौजूद रहे।