पत्रकार की जान को खतरा, सुरक्षा की लगाई गुहार

25जुलाई।बांदा।पत्रकार और उसके भाई को पत्रकार के विरोधियों से मिलकर साजिश के तहत सफीक डीजे वाला कर रहा है।फर्जी मुकदमे में फसाने की कोशिश

आपको बता दें कि पूरा मामला यूपी के बांदा जनपद का है। जहां पर सफीक डीजे वाले ने पत्रकार यूसुफ खान के घर के बाहर आकर जान से मारने कि धमकी पत्रकार और उसके भाई को दिया था।इसी सम्बन्ध में पत्रकार ने अपने भाई से खाईपार चौकी में प्रार्थना पत्र दिलवाया था ।और प्रशासन से प्राथी की जानमाल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी ।यही मामले को लेकर सफीक डीजे वाले के विरुद्ध 10/06/2020 को पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपी सफीक डीजे वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।अब सफीक डीजे वाला जो कि गलत आचरण का है एक खुखार अपराधी है।अपनी दो पत्नियों को छोड़ चुका है अब तीसरी सादी की है।आपको बताते चले यही एनसीआर के मामले को लेकर और पत्रकार यूसुफ खान और उसके भाई के विरोधियों से मिलकर झूटी ऊचक साजिश रचकर अपनी साली को आगे कर फर्जी मुकदमे में फसाने की कोशिश भी की थी हालाकि उसमे नाकाम रहा अब फिर से एक नया ड्रमा करके पत्रकार और उसके भाई को फर्जी मुकदमे में फसाने की कोशिश कर रहा है।पत्रकार यूसुफ खान ने मानवाधिकार आयोग लखनऊ से पूरा मामला बताकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की थी।