कुचामन स्वर्णकार समाज की समाज बंधुओं से अपील

कुचामन सिटी।

आज शहर में स्वर्णकार समाज स्वर्णकार समाज, नवयुक मंडल, एवं महिला मंडल, ने एक समाज बंधुओं से अपील की नवयुक मंडल से कमल सहदेव ने बताया कि सभी स्वर्णकार समाज बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 के चलते बढ़ती रफ्तार में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वर्णकार समाज ने यह निर्णय लिया है कि जन्म, मरण , परण में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश गाइडलाइन के अनुसार सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। वह ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने दें क्योंकि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है बचाव ही उपचार है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कानून की पालना करें वह आप भी सुरक्षित रहे।वह अपने परिवार वह समाज को सुरक्षित रखें एवं अनावश्यक कानूनी प्रक्रिया से बचें। हमें आशा है आप इस महामारी के चलते समाज परिवार व सरकार का साथ देंगे इसके उपरांत यदि किसी बंधु ने अपनी मनमर्जी की तो समाज के पदाधिकारियों की किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी आशा है आप सभी इस संकट के समय देश व समाज के हित में कार्य करेंगे।