मोहाली फेज 6 के बाबा बंदा सिंह बहादुर में पुलिस की टीम ने नाका लगाकर बिना मास्क वालों के बस ड्राइवरों और लोगों के किए चालान

क्रोना के बढ़ रहे केसो से जहां प्रशासन चिंतित है वहीं अब वायरस के संक्रमण से लोगों को कैसे बचाया जाए इस पर विचार किया जा रहा है हालांकि सरकार पहले ही जोर दे रही है बिना कारण घर से बाहर ना निकले और मांसक पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे लेकिन कुछ लोग है कि घर से बाहर जाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मांसक का जरा भी ध्यान नहीं रख रहे हैं जो कि उनके खुद के लिए भी हानिकारक है घरवालों के लिए भी और समाज के लिए भी क्योंकि यहां करुणा महामारी है इसके लिए अब पुलिस की टीम और प्रशासन मिलकर काम कर रही है

वही आज मोहाली के बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड में बिना मास्क वालों के काटे गए चालान जौ की फेस 6 के चौकी इंचार्ज ए एस आई फूलचंद और उनकी टीम ने बस स्टैंड के अंदर नाका लगाकर जो कि बसों के ड्राइवर और कंडक्टरो के भी चालान किए गए और सबसे बड़ी बात यह है कि जो सवारी बस में से उतरती बिना मास्क के उनके भी चालान किए गए और लोगों को पुलिस की तरफ से ए एस आई आई फूलचंद और उनकी टीम ने लोगों को और बस ड्राइवरों और ऑटो रिक्शा वालों को अवेयर किया कि बिना मास्क घर से बाहर ना जाए और मास्क पहनकर ही रखें नहीं तो आपका चालान हो सकता है