गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला देवरिया, दो की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला देवरिया दो की मौत प्रशासन में मचा हड़कंप।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तीन थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक बदमाशों तीन घटना को अंजाम दिया। लगातार थानों से गोली चलने की खबर से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप।

पहली घटना-: प्रेमिका पर चलाई गोली,साथ खड़े लड़के की हत्?या कर खुद भी दे दी जान

सिरफिरे ने पहले अपनी प्रेमिका पर गोली चलाई फिर उससे बात कर रहे युवक कीगोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद कनपटी पर गोली मार करखुद भी जान दे दी। वारदात देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर में हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मामला प्रेमत्रिकोण का है। प्रत्?यक्षदर्शियों के मुताबिक सिरफिरा अपनी प्रेमिका को भी मौत के घाट उतारना चाहता था लेकिन निशाना चूक जाने की वजह से उसकी जान बच गई।

भाटपाररानी थाना क्षेत्र के टिकमपार गांव के रहने वाले अनिल (उम्र 20 वर्ष ) पुत्र मुनिरिका का प्रेम प्रसंग खामपार थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में एक युवती के साथ काफी समय से चल रहा था। दोनों ने वर्ष 2019 में कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। इसके बाद ये लोग घर से फरार हो गए थे। कुछ दिनों तक देवरिया में रहने के बाद अनिल युवती को लेकर दिल्ली चला गया। वहां से करीब चार-पांच माह पूर्व दोनों घर लौट आए। युवती अपने घर पुरैना जाकर रहने लगी। इसी बीच उसके रिश्ते की बात कहीं और चलने लगी। मंगलवार को उसे देखने के लिए कुछ लोग उसके घर भी आए थे।

इसकी जानकारी होने पर बुधवार को अनिल ने युवती को पुरैना गांव के बागीचे में बुलाया। यहां दोनों में नोकझोंक होने लगी। इसी दौरान युवती चप्पल निकाल कर अनिल की पिटाई करने लगी तो उसने पास रखे पिस्टल से उस पर फायर झोंक दिया लेकिन उसका निशाना चूक गया। युवती के चीखने और गोली की आवाज सुनकर पुरैना बागीचे में खेल रहे कुछ ग्रामीणों ने अनिल को दौड़ा लिया। यह देख अनिल भाग कर बहलोलवा गांव के पास एक गन्ने के खेत में छिप गया। उसी दौरान पुरैना गांव का रहने वाला मोहम्मद फारूख(22) पुत्र स्व हारून खान उसके करीब पहुंच गया तो उसने उसे गोली मार दी और गन्ने के खेत से निकल कर भागने लगा। इसी बीच टीकमपार-नेटुआबीर मार्ग पर बहलोलवा के ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। लोगों से चारो तरफ से घिरा देख अनिल ने खुद को भी कनपटी पर गोली मार लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने फारूख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फारूख दिल्ली में पलंबर का काम करता था। वह लॉकडाउन के चलते मई माह में घर लौटा था।

अनिल नेेबुधवार की दोपहर युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान विवाद हो जाने पर उसने फायरिंग कर दी।यह देख लोगों ने दौड़ा लिया। काफी करीब पहुंच जाने पर युवक ने फारूख की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया तो उसने खुद को भी गोली मार कर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दूसरी घटना -: लार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पिंडी का है जहां भाजपा नेता पुनीत शाही के ऊपर गोली चली जिसमें वे बाल बाल बचे। आपको बताते चलें कि पुुंनित शाही लार से अपने घर खरवनिया जा रहे थे तभी पिंडी स्कूल के सामने ब्रेकर के पास किसी ने उनके ऊपर फायर कर दिया, गोली की आवाज सुनकरविद्यालय के कर्मचारी बाहर निकले तबतक हमलावर फरार हो चुके थे।

तीसरी घटना :- सदर कोतवाली के बाला जी मंदिर का है, जहां हपाची सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार पर गोली चलाई जिसमें दुकानदार बाल बाल बचा।

- अपराधियों के हौसले आज इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वह बेखौफ होकर कहीं भी गोली चला दे रहे हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि देवरिया पुलिस उनके आगे कुछ भी नहीं । कुछ ऐसा ही मामला लेकर हम आए हैं सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कसया रोड स्थित तिरुपति बालाजी स्वीट्स के दुकान का--- जहां आज अपाचे सवार बदमाशों ने एक के बाद एक कई गोली फायर करते हुए मौके से फरार हो गए हैं । वही इस दौरान दुकानदार अनिल मद्धेशिया व उनका स्टाफ बाल बाल बच गए नहीं तो आज एक बड़ी घटना होने से कोई नहीं रोक पाता । वही इस घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल टीजे सिंह ने मौके का मुआयना करते हुए अपने मातहतों को सूचित किया । जहां क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय भी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली । इस बाबत वहां पर किसी ने भी मीडिया के कैमरे पर बोलने से किनारा करते हुए वहां से निकल गए । वही दुकान मालिक ने बताया कि हम रोज की भांति अपनी दुकान खोले हुए थे की शाम के समय तीन अज्ञात बाइक सवारों ने मेरे ऊपर फायर किया और वह मौके से भाग गए इसकी सूचना मैंने पुलिस को दी जो अब जांच में जुटी हुई है ।