सारण :मौना पंचायत जलजमाव निकासी का कार्य हुआ अपर समाहर्ता सारण को हार्दिक बधाई:- संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सारण

सारण :मौना पंचायत जलजमाव निकासी का कार्य हुआ अपर समाहर्ता सारण को हार्दिक बधाई:- संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सारण

छपरा/ युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अपर समाहर्ता सारण अंचल पदाधिकारी सदर और मोना पंचायत के मुखिया मंजू देवी के प्रयास से चंचौरा पूल का सफाई का कार्य कराया गया जिससे राम कुलवा दलित बस्ती में पानी का जलजमाव हुआ था जिसको लेकर हमारे कुछ मीडिया बंधुओं ने अपने चैनल के माध्यम से प्रकाशित किए थे उसके बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि के सहयोग से यह बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ इसके लिए मैं अपर समाहर्ता सारण अंचल पदाधिकारी सदर और मुखिया मँजु देवी जी का बहुत-बहुत सहयोग रहा इस करोना महमारी और संक्रमण की बीमारी फैलने से बचाया इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं और मैं कहना चाहता हूं कि जहां भी जलजमाव हो प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक होकर कार्य करे कि जनता में अच्छा संदेश जाए।