सुकन्या समृद्धि योजना की अनूठी पहल पर खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल को मिला जिला कलेक्टर से सम्मान

सुकन्या समृद्धि योजना की अनूठी पहल पर खारिया सरपंच को मिला जिला कलेक्टर से सम्मान

बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ पर्यावरण बचाओ- पौधे लगाओ संकल्प के साथ ही ग्राम पंचायत खारिया के सरपंच

देवीलाल दादरवाल की गांव की 0 से 10 वर्ष तक की बेटियों के खाता खुलवाने की अनूठी पहल

बेटियों को दे रहे उज्ज्वल भविष्य की सौगात सुकन्या समृद्धि खाते के साथ

अब तक खुलवाए 315 सुकन्या खाते और मुहिम लगातार जारी

कुचामन सिटी।

प्रधानमंत्री की सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देने के लिए बेटियों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए ग्राम पंचायत खारिया में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में अपनी निजी आय से जमा करवा कर खाते खुलवाकर प्रत्येक रविवार को पासबुक वितरण के साथ ही प्रत्येक सुकन्या खाताधारक बालिका को 1-1 जामुन का पौधा भेंट किया जा रहा है और उस पौधे को लगाकर उनके माता-पिता को जिम्मेदारी दी जा रही है कि जिस तरह आप अपनी बिटिया का लालन पालन करके बड़ा करोगे उसी तरह इस पौधे को भी एक पेड़ के रूप में बड़ा करना है ताकि बिटिया के भविष्य की सुरक्षा के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा में भी पूरे गांव की हिस्सेदारी रहे, आज कुचामन दौरे पर आए नागौर कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सरपंच खारिया की इस पहल का कुचामन के विकास भवन में उपस्थित कार्यक्रम में बहुत ही सराहना की। दादरवाल की प्रशंसा करते हुए माला पहनाकर अभिनंदन किया और कहा कि इस योजना को धरातल पर सफल बनाने के लिए खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल ने बहुत ही अच्छा काम किया है इस योजना को बढ़ावा देने के लिए खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल ने जो पहल शुरू की है वह निश्चित ही पूरे राजस्थान में पहला और अनूठा कदम है, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वास्तविक धरातल पर लाने के लिए जनप्रतिनिधियों को खारिया सरपंच की तरह सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस अनूठी पहल का संदेश पूरे देश प्रदेश में जाना चाहिए जिससे अन्य जनप्रतिनिधि भी प्रेरित हो और ज्यादा से ज्यादा सुकन्या योजना से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करे, इस मौके पर उपस्थित उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट,तहसीलदार दयानंद अधिशासी अधिकारी श्रवण राम चौधरी, कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश का काबरा लायंस क्लब के श्याम सुंदर मंत्री व अन्य समिति के पदाधिकारियों ने सरपंच खारिया की इस पहल की प्रशंसा की।