अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओम दास जी महाराज ने आज सांगलिया धूणी परिसर में संकल्प लेकर 108 पौधे लगाए।

अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओम दास जी महाराज ने आज सांगलिया धूणी परिसर में संकल्प लेकर 108 पौधे लगाए।

तथा हरियाली का अच्छा संदेश दिया संत महाराज ने पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिया। पर्यावरण ही जीवन का आधार है

भक्त गिरधारी लाल महला ने बताया कि
हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प ग्राम पंचायत अडकसर टोड़ास के पास अखिल भारतीय सांगलिया धूणी बाबा लक्कड़ दास जी महाराज की बगीची मैं वर्तमान पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओम दास महाराज पर्यावरण बचाने के संकल्प में हरियाली अमावस पर 108 पेड़ पौधे लगाए और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया इस अवसर काफी संख्या मेंं भक्तगण एवं छोटूू राम जी विनोद जी साधु संंंत मौजूद थे।