कुचामन में आज वृक्षारोपण कर हरीयाली अमावस्या  वन महोत्सव मनाया  


महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा करोना से लोक डाउन के प्रारम्भ से ही विभिन्न सेवाकार्य किये जा रहे हे जिसके तहत आज संस्था का ग्रीन भारत क्लीन भारतप्रोजट के तहत आज सोमवती हरीयाली अमावस्या व वन महोत्सव पर संस्था द्वारा पिछले शाकम्बरी माताजी पर्यटक स्थल रोड पर जहां दो राजकीय छात्रावास कुचामन की तीन प्रमुख कोलेजे वह लवण क्षेत्र होने से पर्यटक क्षेत्र रोड का नीखार लाने हेतु आज 31छायाद्वार पेड़ टीग्राड सहीत संस्था सदस्यो द्वारा लगाकर प्रर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाई वृक्षों के देखरेख सार संभाल की जबाबदेही वार्डन गजेन्द्र सिंह भैरु सिह बाबुलाल मेघवाल ने लेकर खुशी व्यक्त की । संस्था द्वारा 116 दिन से अनवरत जारी जीवदया सेवा कुचामन खारडे में बेसहारा गोमाता को हरा चारा गुड़ पानी कुत्तों बिस्कुट पक्षियों को दाना डालते संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया अध्यक्ष वीर कैलाश पांड्या सचिव वीर नंदकिशोर बिडसर महेश जोशी वीर रामावतार गोयल वीर प्रदीप वीर पंकज काला नरेन्द्र जैन राजेश अग्रवाल व अशोक जैन गुढा कमल जोशी पारिक तारीफ पठान ने गो सेवा कर वृक्षारोपण किया वहीं सस्था द्वारा सेवा कार्यो की भुरी भुरी प्रशंशा कर साधुवाद किया । वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।