आलापुर (अंबेडकरनगर) थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह में जहरीले सांप के काटने से 21 वर्षीया बीए फाइनल ईयर की नवयुवती छात्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई । धान क

आलापुर (अंबेडकरनगर) थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह में जहरीले सांप के काटने से 21 वर्षीया बीए फाइनल ईयर की नवयुवती छात्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई । धान की रोपाई करने गयी छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और शव के घर पहुँचते ही मृतक छात्रा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। मालूम हो 21 वर्षीय नवयुवती छात्रा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी जो आज दोपहर में लगभग 3:00 बजे धान रोपने खेत गयी थी घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में मेड़ पर उसको जहरीले सांप ने डस लिया जिसे इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में बसखारी पहुंचे थे परंतु रास्ते में ही छात्रा दर्शना राजभर पुत्री स्वर्गीय रामजीत की मौत हो गई । बता दे मृतक छात्रा के पिता का स्वर्गवास लगभग 3 वर्ष पहले हो चुका था माता उर्मिला बच्चों की परवरिश और पढ़ाई लिखाई किसी तरह मजदूरी कर कर रही थी और अपना परिवार चला रही थी । छात्रा की दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार एवं गांव के प्रधान राजबहादुर यादव, विशेष तिवारी ,भाजपा नेता दुर्गेश पांडे ,विष्णु बालक त्रिपाठी , सन्दीप उर्फ बिट्टू यादव,रामबालक त्रिपाठी, प्रदीप जयसवाल, सोनू त्रिपाठी योगेंद्र प्रजापति ,भीम निषाद आदि लोग पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।