पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही,लाखो रुपयो के साथ 22 जुआरी गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़ धमतरी:-थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत पठार धरसा जंगल के बीच घेराबंदी कर रेड कारवाही दौरान 22 जुआरी रंगे हाथ पकड़ाए,

जुआरियों के कब्जे से नगदी ₹185200/-, 20 नग मोबाइल एवं चार गड्डी 52 पत्ती ताश किया गया जप्त,

रायपुर, महासमुंद, बालोद एवं धमतरी जिले के 22 जुआरी रंगे हाथ पकड़ाये,

06 नग कार सहित 18 नग मोटरसाइकिल भी हुई बरामद

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री बी. पी. राजभानु के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने पर धमतरी पुलिस लगातार असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान दिनांक 18/07/2020 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मगरलोड क्षेत्रांतर्गत पठार धरसा जंगल में आसपास के अन्य जिलों के जुआरी इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कुरूद श्री गगन वाजपेई के नेतृत्व में थाना कुरूद, चौकी करेलीबड़ी एवं रक्षित केंद्र धमतरी की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया।

उक्त टीम के द्वारा पठार धरसा जंगल के पास जाकर देखने पर सुनसान क्षेत्र में कई कार एवं मोटरसाइकिल खड़ी होने से तत्काल घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई कि पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए तथा जुआ खेल रहे 22 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गए, जिनके कब्जे से कुल ₹185200/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं 20 नग मोबाइल जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपी धमतरी के आसपास रायपुर, महासमुंद एवं बालोद जिले के निवासी है जो जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नानुसार है-
01. टीकमचंद पिता उदेराम निषाद उम्र 45 वर्ष साकिन गाड़ाडीह थाना मगरलोड धमतरी
02. देव शरण यादव पिता झलक राम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन महासमुंद शिव चौक थाना कोतवाली जिला महासमुंद
03. टुकेश्वर साहू पिता भुवनलाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन कपालफोडी थाना मगरलोड जिला धमतरी
04. पारस मणि साहू पिता दयाराम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन नवागांव (खिसोरा) थाना मगरलोड जिला धमतरी
05. हरीश साहू पिता स्वर्गीय चरण सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन सांकरा थाना नगरी जिला धमतरी 06. इरदीश अहमद पिता रफी अहमद उम्र 30 वर्ष साकिन नगरी थाना नगरी जिला धमतरी 07. देवेंद्र ध्रुव पिता ईश्वर ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
08. दीनदयाल साहू पिता कृष्णा साहू उम्र 56 वर्ष साकिन भिरई थाना गुरुर जिला बालोद
09. देवेश यदु पिता रामनारायण उम्र 37 वर्ष साकिन गुडरुपारा चौक थाना कोतवाली जिला महासमुंद
10. बिल्लू उर्फ मृत्युंजय भोई पिता अजय भाई उम्र 21 वर्ष साकिन सोमवारी बाजार नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर
11. शिवा निषाद पिता व्यास निषाद साकिन लटर्रापारा नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर
12. हिमाचल चक्रधारी पिता तोरण चक्रधारी उम्र 23 वर्ष साकिन सिवनी थाना अर्जुनी जिला धमतरी
13. जितेंद्र चक्रधारी पिता तोरण चक्रधारी उम्र 27 वर्ष साकिन सिवनी थाना अर्जुनी जिला धमतरी
14. डामन लाल साहू पिता रमाकांत साहू उम्र 25 वर्ष साकिन कोसागोंदी थाना गुरुर जिला बालोद
15. सजन यादव पिता बालमुकुंद यादव उम्र 54 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी
16. दशरथ उर्फ गैंदलाल साहू पिता कांता राम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन गाड़ाडीह (ठेकला) थाना मगरलोड जिला धमतरी
17. प्रवीण राजपूत उर्फ राज ठाकुर पिता जयकरण ठाकुर उम्र 31 वर्ष साकिन शीतला पारा नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर
18. राजकुमार निषाद पिता मनोहर निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन पंचवानी चौक नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर
19. पूरण लाल देवांगन पिता स्वर्गीय सुकालू देवांगन उम्र 32 वर्ष साकिन गाड़ाडीह थाना मगरलोड जिला धमतरी
20. विवेक मिश्रा पिता स्वर्गीय परमहंस मिश्रा उम्र 38 वर्ष साकिन ब्राह्मण पारा नवापारा थाना नवापारा जिला रायपुर
21. गणेश राम पिता सहदेव धोबी उम्र 35 वर्ष साकिन सिंधौरीकला थाना कुरूद जिला धमतरी
22. रमेश मानिकपुरी पिता स्वर्गीय लखनलाल उम्र 44 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेली थाना मगरलोड जिला धमतरी

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से की गई बरामदगी -


₹185200 नगदी रकम
04 गड्डी 52 पत्ती ताश
14 नग टच स्क्रीन एंड्राइड मोबाइल, 06 नग की-पैड मोबाइल सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 05 सी 2436 रिट्ज कार क्रमांक सीजी 07 एजे 0391.स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एलएच 6132, बोलेरो क्रमांक सीजी 05 एक्स 9004,क्रेटा क्रमांक सीजी 05 एई 9500,कार क्रमांक सीजी 05 एडी 7300

इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुरूद गगन वाजपेई के नेतृत्व में थाना कुरूद के प्रधान आरक्षक अनिल यदु, पवन चंद्राकर, देवेंद्र राजपूत, आरक्षक रामकुमार कमलवंसी, गोपाल चंद्राकर व चौकी करेली बड़ी एवं रक्षित केंद्र की संयुक्त टीम के द्वारा मगरलोड के पठार धरसा जंगल में रेड कार्यवाही करते हुए 22 जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ कर उनके कब्जे से ₹185200/- नगदी रकम, 20 नग मोबाइल, 06 नग कार एवं 18 नग मोटरसाइकिल सहित 52 पत्ती ताश बरामद करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने में सफलता अर्जित किया गया है।

जुआरीओ के ऊपर धारा 151 वह 13एक्ट के तहत इनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।