डकैतों के हौंसले बुलंद,चोरी के साथ ही कर देते हैं हत्या, जंगलराज का जीता जागता उदाहरण, पुलिस को भी चुनौती

18 जुलाई।बदौसा/बांदा।
कहने को तो रामराज्य आ गया है। डकैतों को या तो ऊपर पहुंचा दिया गया है या फिर जेल की सलाखों के पीछे, लेकिन बांदा में ठीक उल्टा है। यहां चोरी डकैती भी होती है और हत्या भी
मामला बदौसा थानान्तर्गत भुसासी गांव का है। जहां अपने घर में सो रही एक अधेड़ महिला गुलाब बाई के घर चोरी की निगाह से घुसे कुछ लोगों ने, महिला के जग जाने पर उसकी लाठी डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।महिला की उम्र तकरीबन 80 साल के आसपास बतायी जा रही है। म्रतिका की पोती नीलम ने बताया कि दादी मां गांव के घर में अकेली रहती थीं।रात में उनके घर चोरी की निगाह से कुछ लोग घुसे और दादी के जग जाने पर उन्हें मार डाला और गले में टांगे चाभी निकालकर उनका बक्शा लेकर भाग गये। बक्से में 11000 रूपये नकद तो वहीं जेवरात भी बताये जा रहे हैं ।घटना की खबर पर बदौसा थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह गौर मय फोर्स के पहुंचे और मामले की तहकीकात की , पुलिस को घर से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर बक्सा बरामद हुआ।घटना की सूचना पर सिओ अतर्रा के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।म्रतिका के पुत्र अजय सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट लिख ली गयी है।उक्त के सापेक्ष बताना है कि म्रतिका श्रीमती गुलाब बाई के दो बेटे अजय सिंह व अमरजीत सिंह है अमरजीत सिंह अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की सर्विस करता है तथा अजय सिंह दोनो भाईयों के परिवार के साथ बदौसा में रह कर बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं। गांव में मां अकेली रहती थी। एक दिन पहले उनकी मां किसान सम्मान निधि के ₹8000 तथा गेहूं बिक्री के ₹3000 लेकर घर में रखा था लोगों को इसकी खबर हो गई और मौका देख कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा इंस्पेक्टर अरविंद सिंह गौर ने कहा पुलिस अपराधियों को जल्दी ही ढूंढ निकालेगी।शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

राम जी भाई सिटी अपडेट बांदा

​​​​