शराब दुकान को शाम06बजे तक बंद करने की मांग

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़ :-कुरुद:राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश पांडेय ने कुरुद की शराब दुकान को शाम06बजे तक बंद करने की मांग राज्य केमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व धमतरी कलेक्टर से मांग पत्र जारी कर किया है l श्री पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत कुरुद व वयवपारी संघ तथा कुरुद के सभी आम जनता की सहमति से सभी वैवासयिक दुकान शाम06बजे तक बंद करने का प्रस्ताव पारित किया है स्थानीय प्रशासनके साथ साथ सभी लोग इस कार्य मेपूर्णतः सहयोगकर रहे हैं परंतु उसी के उलट शराब दुकान रात्रि09बजे तक खुला रहता है जिसके कारण अव्यवस्था उत्पन्न हो रहा है वही शराब दुकान में भारी लापरवाही हो रही है सोशल डेस्टीनसिंग का पालन नही हो रहा है और देर रात तक दुकान खुली होने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त है जिसका विरोध किया जा रहा है l जबकि कुरुद ब्लॉक केग्राम चरमुड़िया भैसमुंडी कमरौद भेलवाकूदा आदि ग्रामोमें मरीज मिलनेसे यह क्षेत्र अति संवेदन शील हो गया इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण नगर प्रशासन पूरी तरह से नियंत्रण के लिए तैयार है पर इस तैयारी में पानी फेरने का काम शराब दुकान के देर रात खुले होने से हो रहा है श्री पांडेय ने आबकारी मंत्री को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित किया है और नगर पंचायत कुरुद के अधिकारी से भी निवेदन किया है की प्रस्ताव पारित कर सक्षम अधिकारी को अवगत कराया जाकर शराब दुकान शाम06बजे तक बंद करवाया जाए ताकि समय पूर्व इस महामारी को कुरुद व आस पास फैलने से रोका जा सके l