उत्तर प्रदेश में बालू चोर बन जाते हैं पुलिस इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज बता झाड़ते हैं रौब, पत्रकारों को भी देते हैं धमकी

18जुलाई।बांदा।

भाजपा सरकार में पनप रहे चोर,बालू माफिया बने चौकी इंचार्ज,खुद का नाम बताया राजा सिंह

आपको बता दे की पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। जहां के मुखिया बालू माफिया गुण्डों और बदमासों का यूपी से खात्मा बताते हैं लेकिन बांदा के बालू चोरों का तो कहना ही क्या वो खुद चौकी इंचार्ज बन जाते हैं।एक पत्रकार द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े जाने की फोटो वायरल किये जाने से भड़के इस नौजवान ने खुद को चौकी इंचार्ज बता पत्रकार से ही सवाल जवाब करने लगा।खुद का नाम राजा सिंह चौकी इंचार्ज लमेहटा बताकर पत्रकार से ही रौब झाड़ने लगा। पत्रकार यूसुफ खान को फोन करके कहां मै लमेहटा चौकी से पुलिस स्पेक्टर राजा सिंह बोल रहा हूं। और तुम कौन बोल रहे हो ? कहां से बोल रहे हो? पत्रकार से कहां तुमने फेसबुक पर बालू भरे टैक्टर की वीडियो डाली है।पत्रकार ने मना किया कहां मैंने किसी तरह की कोई भी पोस्ट नहीं डाली तो राजा सिंह ने कहां तो किसने डाली है?पत्रकार यूसुफ खान ने राजा सिंह से कई बार पूछा आप कौन बोल रहे है? और कहां से बोल रहे है?तो राजा सिंह ने बार बार बताया मै लमेहटा चौकी से पुलिस स्पेंक्टर राजा सिंह बोल रहा हूं हालांकि पत्रकार यूसुफ खान ने थानाध्यक्ष बदौसा को फोन लगाकर पूंछा कि लमेहटा चौकी पर कोई पुलिस स्पेक्टर राजा सिंह है क्या?जवाब मिला, नहीं यहां कोई राजा सिंह नहीं है।दरअसल आपको बता दें पूरा मामला न्यूज ग्रुप पर सर्कल ऐप्स की खबर आई थी। जिसमे लिखा हुआ था कि बदौसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उतरवा गांव का है में पकड़ा गया बालू लदा ट्रैक्टर। जहां पर रात में नदी से अवैध बालू निकली जाती है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी कि रात में उतरवां गांव में बालू का खनन होता है।बालू से भरे टैक्टर थाना अध्यक्ष के द्वारा पकड़ा गया जिसे थाना बदौसा ले जाया गया है।अब यहां सवाल ये उठता है कि जब राजा सिंह जैसे रोड छाप गुंडे पत्रकार को पुलिस स्पेक्टर बनकर धमकी दे सकता है तो आम जनता को कितना परेशान करता होगा? एक तरफ पुलिस की वर्दी और मर्यादा का नाम खराब कर रहा है। तो दूसरी तरफ 420 और टोपीबाजी जाने कितने लोगो से कर चुका होगा।

अब देखना यह है।कि आखिर राजा सिंह जैसा 420 इंसान पुलिस की सरपरस्ती में फले फूलेगा या फिर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।