चकरेही प्रधान की लापरवाही,ग्राम वासियों को रास नहीं आयी,आर०टी०आई० से जानकारी जुटाने का प्रयास, ग्रामीणों की हुंकार लड़ेंगे लडाई

कमासिन ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकरेही प्रधान लगातार मनमानीपूर्ण रवैया अपनाये हुये है।ग्राम प्रधान मनमानी तरीके से मनरेगा कार्ड व मिड डे मील में जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। मेहनतकश को जाॅब कार्ड नहीं बल्कि घर में बैठकर अपना काम करने वालों को मनरेगा मजदूर बता रहे हैं।ग्राम दलपापुरवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राम जी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये जनसूचना पत्र में पूंछा है कि २०१५ लगायत वर्तमान तक कुल कितने नये जाॅबकार्ड बनाये व विद्यालयो के एम०डी०एम में कुल कितना खर्च किया जा रहा है।श्री भाई से जानने पर पता चला है कि जनसूचना प्राप्त होने के बाद ग्राम पंचायत की जहां पोल खुलेगी वहीं ग्रामीणों संग गलत कार्यों का विरोध और उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की जायेगी।​​​​​​​