अग्रवाल के खिलाफ झूठी रिपोर्ट को लेकर अभिभाषक एवं सेवा प्रदाताओं में रोष सौंपा ज्ञापन

उप पंजीयक की उत्पीड़ना से अभिभाषक व सेवा प्रदाताओं मे रोष

नरवर
नरवर तहसील के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के किसानों द्वारा नरवर में बिना सुविधा शुल्क की कोई भी कार्य संपादित नहीं करा पा रहे हैं नरवर के समस्त अभिभाषक एवं सेवा प्रदाताओं ने उप पंजीयक की भ्रष्टाचार की रेटों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी को लेकर एवं सेवा प्रदाता मदन लाल अग्रवाल के विरुद्ध झूठी हरिजन एक्ट के तहत झूठी एफ़आईआर कराने को लेकरगुरुवार को नरवर के समस्त अभिभाषक एवं सेवा प्रदाताओं ने तहसीलदार प्रभारी रुचि अग्रवाल को शिवपुरी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों से उप पंजीयक एवं तहसील कार्यालय के बाबू एवं चपरासी द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आरसीएम में रजिस्ट्री के नामांतरण को दर्ज कराने हेतु ₹100 उसके बाद बाबू द्वारा तारीख देने के ₹200 एवं चपरासी द्वारा तामील के ₹200 भ्रष्टाचार को लेकर वकीलों ने रोष जताया सेवा प्रदाता पर सेवा प्रदाताओं पर उप पंजीयक के लगातार बढ़ते अत्याचार एवं उत्पीड़न को लेकर नरवर के समस्त वकीलों ने रोष जताया अभिभाषक संघ ने उप पंजीयक की सुविधा शुल्क को लेकर नरवर के समस्त ग्रामों की किसानों द्वारा राशि न देने पर संबधित किसान की रजिस्ट्री रोकने के बाद एवं सेवा प्रदाताओं को मानसिक रूप से इतना टॉर्चर किया जाता है कि इससे दिन व प्रतिदिन सेवा प्रदाता एवं अभिभाषक तनावग्रस्त है कलेक्टर शिवपुरी को भेजे गये ज्ञापन में अभिभाषक संघ के माध्यम से सेवा प्रदाता मदनलाल अग्रवाल के विरुद्ध की गई झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने एवं कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली बंद करने की मांग की ज्ञापन देने वालों में अभिभाषक संघ ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव अमृतलाल बघेल छत्रसाल सिंह कुशवाह सौरव महेश्वरी संतोष लक्षकार सुशील तिवारी अमित कुशवाह बंटी रजक अजय श्रीवास्तव जबाहर सिह रावत हरिओम अग्रवाल पृमोद भार्गव राकेश भार्गव मोहन स्वरूप त्यागी सीतारामजाटव विष्णु गुप्ता विकास भार्गव कृष्ण गोपाल भार्गव रजत रजक आदि शामिल है

नरवर से सिटी अपडेट के लिये दीपक कुशवाह की रिपॊट