कोरोना महामारी जलजमाव और बाढ़ से जनता परेशान:-  संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सारण।

कोरोना महामारी जलजमाव और बाढ़ से जनता परेशान:- संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सारण।

छपरा / युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि आज करुणा महामारी की वजह से ग्रामीण जनता और बेरोजगार युवा दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 1 सप्ताह में राशन कार्ड बन जाएंगे लेकिन एक हफ्ता क्या 1 महीने में हंड्रेड परसेंट राशन कार्ड नहीं बने आज वैसे ही गरीब व्यक्ति सोच रहे हैं कि बिहार सरकार के फरमान पर भी जिला प्रशासन खरा नहीं उतरा और जिनको राशन कार्ड नहीं है उनको भुखमरी की चिंता सता रही है एक तरफ जहां जलजमाव और दूसरी तरफ बाढ़ और करो ना ऐसे में बेरोजगार और ग्रामीण जनता कहां से अपना भरेंगे ना तू माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ना ही जिला प्रशासन ऐसे लोगों को जिनका राशन कार्ड नहीं है उनको अभिलंब डीलर द्वारा राशन देने की आदेश की है और मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जिनका राशन कार्ड नहीं है उनको जिला प्रशासन आदेश निर्गत करें की वैसे व्यक्तियों को डीलर राशन दे और जहां पर जल जमाव की स्थिति हो वहां की प्रखंड के अधीन पदाधिकारी को यह भी अधिक देखी जलजमाव कोई स्थिति को देखते हुए अभिलंब जल निकासी की व्यवस्था की जाए जैसे कि मौना पंचायत के चंचौरा पुल पूरा कचरा से भरा हुआ है लेकिन प्रखंड के अधीन पदाधिकारी को मोबाइल पर संपर्क करने के बाद भी वे लोग अपना पल्ला झाड़ देती हैं जैसे रम कुलवा दलित बस्ती में जलजमाव की स्थिति भाई आवक होती जा रही है ऐसी स्थिति में वहां पर संक्रमण फैल सकता है इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन जल्द से जल्द करवाई करें।