पूर्व मुख्यमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन

हरदोई 15 जुलाई।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हरदोई जिलाधिकारी महोदय / पुलिस अधीक्षक महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

डा0 अक्षय कुमार सिंह ट्विटर हैंडल (@सिंह) ने अपने ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के सम्बन्ध में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये असत्य, मनगढ़ंत एवं निराधार आरोप लगाए गए है जिससे माननीय श्री अखिलेश यादव जी मानहानि एवं सामाजिक छवि को धूमिल की गयी है। उक्त व्यक्ति के इस कृत्य से आमजन एवं समाजवादी पार्टी के सभी लोगों की भावनाएं भी आहत हुयी है। इस व्यक्ति का यह कृत्य भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499/500,504 व आई0टी0एक्ट0 की धारा 66 के अधीन दण्डनीय अपराध है। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता आपसे मांग करते है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभिलम्ब गिरफ्तार कराकर वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें। यदि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध
अभिलम्ब कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं होती है तो हम समाजवादी लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। अभिलम्ब कानूनी कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कराने का कष्ट करें। जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृति ना हो।

इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश पाल, सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, पंकज यादव, सुमित कुमार, प्रमोद कश्यप, वीरेंद्र कुमार, सोनू गुप्ता, वेदराम प्रजापति, मुनेश्वर सविता, हरद्वारी, रजनीश, राकेश, जितेंद्र सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, अनिल बर्मा, गजेंद्र सिंह, विमलेश कुमार, सोनू कश्यप, विमल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।