सीरियल किलर बना पुलिस के लिए सरदर्द

रिहान अन्सारी /बिजनौर: जनपद बिजनौर में तीन हत्याओं की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस सीरियल किलर को पकड़ नहीं पाई है पुलिस की टीमों ने दिन-रात जंगल में डेरा डाल रखा है लेकिन जॉनी दादा का कुछ भी सुराग नहीं लग पा रहा है कि पिछले दिनों बढ़ापुर निवासी अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने भाजपा नेता के पूत्र और भतीजे दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद बदमाश ने स्योहारा थाना क्षेत्र में एक एयर होस्टेस के घर में घुसकर युवती की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी घटना के बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग गया था*वही ग्रामीणों ने बताया की जोनी दादा नीतिका से एक तर्फा प्यार करता था और नितिका की दो नवंबर को शादी थी इसी बात की भनाक जोनी दादा को लाग गई बदमाश ने एयर होस्टेस के घर मे घस कर नीतिका पर गोलीयो की बोछार कर दी जिससे नीतिका को छ गोली लगी और घून से लहूलूहान होकर फर्स पर गीर गयीं जिसे परिवार वालों ने सीएचसी मे भरती कराया जहा नीतिका की हालात नाजुक देखते हुवे हाईरेफार सेन्टर भेज दिया जहा इलाज क मौत हो गई वही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया की एयर होस्टेस पर गोली चलाकर जॉनी दादा इसी जंगल में छुपा हुआ है वही पुलिस लगातार क्षेत्र के जंगल की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है आपको बता दे कि 21 थानों की पुलिस जॉनी दादा की तलाश कर रही है ओर पुलिस ने जॉनी दादा की तलाश में ड्रोन भी लगा रखा है लेकिन अभी तक सीरियल किलर का कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है भारी पुलिस बल जंगल में छानबीन कर रहा है, वहीं शासन की ओर से जॉनी दादा पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार कर दी गयी है बिजनौर तीन हत्या कर आतंक का पर्याय बन चुके जोनी दादा की तलाश में पुलिस का अमला उतरा जंगल मे खेतो की सर्चिंग जारी ज़िले भर के 22 थानों की फोर्स 6 सी ओ दो एडिशनल एसपी सहित पुलिस लाइन के 150 सिपाही के साथ मेरठ से आई एक कंपनी आर आर एफ की टीम कर रही है आरोपी की तलाश 15 टीमें बनाकर खुद मोर्चा संभाले है ज़िले के कप्तान संजीव त्यागी पुलिस को मिली है आरोपी के स्योहारा थानां क्षेत्र के जंगल मे छिपे होने की सूचना।