कुचामन में जीवदया सेवामे सर्वसमाज के साथ किन्नर काजु कवर ने लिया गो सेवा का लाभ

ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया

महावीर इंटरनेशनल सस्था द्वारा करोना महामारी से लोक डाउन के शुरुआत से ही जीवदया सेवा के तहत सदस्यो द्वारा अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड शाकंभरी माताजी मंदिर के पीछे खारडे में पिछले 108 दिनो से गोमाता को हरा चारा गुड़ पानी कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों को दाना खीलाया जाता है आज बर्षाकाल तक का संस्था का संकल्प गोमाता की पुजा कर माला पहनाकर पुरा किया गया । आज के चारा सहयोगी श्रीमती गुणमाला देवी जी कमल कुमार अध्यक्ष वीर कैलाश चंद निर्मल कुमार पाड्या परिवार रहे गो सेवा करने वाले किन्नर काजु कंवर पत्रकार मुरारी अक्षु गोंड पार्शद ललीता विमलकुमार लावेश पारीक जोन सचिव वीर सुभाष पहाड़िया अध्यक्ष वीर कैलाश चंद वीर निर्मल सुमित महावीर अरिहंत आयुषी गुनगुन पांड्या श्रीमती कमला देवी वीर रतन लाल मेघवाल वीर महेश कोमल भारतीपाल जोशी वीर अशोक सचिन रानु लब्धी चहेल गंगवाल वीर रामवतार गोयल वीर अशोक अजमेरा तेजकुमार बडजात्या वीर अजित पहाड़िया कुमारी सालीनी वीर कमल गोड वीर आनन्द सेठी वीर पंकज काला वीर पवन मंडा वीर सुनील पाटनी वीर श्याम पारीक वीर प्रमोद पांड्या युथ अध्यक्ष आनंद सेठी प्रवीण डोसी वीर प्रम़ोद पांड्या अशोक बज सत्यनारायण सुरेश मोर राधेश्याम झवर पवन बंसल भेरुलाल सर्वा नरैन्द्र पहाड़ियां राजेश अग्रवाल ने गो सेवा कर लाभ लिया । ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया कै तहत सभी ने शाकम्बरी माताजी गेट से जहां तीन प्रमुख कॉलेज 2 राजकीय छात्रावास लवण क्षैत्र के साथ पर्यटक स्थल का नीखार लाने हेतु किन्नर काजु कवर वह संस्था सदस्यो द्वारा 6 फीट लम्बै पैड़ टीग्रार्ड सहीत लगाए गए ।

पेड़ो की सुरक्षा पानी सार संभाल की जम्मेदारी वार्डन गजैन्द्र सिंह हिम्मत सिंह भेरु सिह किस्तुरमल बाबुलाल टैंकर ड्राईवर ओमप्रकाश मेंघवाल ने ली सुबह सुबह सभी द्वारा गो सेवा कर प्रर्यावरण के प्रती ज़बाबदही निभाकर सभी ने आनन्द की अनुभुती महसूस कर कृतव्य निभाया । संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रती धन्यवाद ज्ञापित किया ।