मानिकपुर ,केके मिश्रा के नेतृत्व में हो रही पुलिस कार्यवाही में अपराधियों के हौसले हुये पस्त । घटना के 24 घण्टे के अंदरअपराधी खाकी की गिरफ्त में

ब्रेकिंग चित्रकूट- केके मिश्रा के नेतृत्व में हो रही पुलिस कार्यवाही में अपराधियों के हौसले हुये पस्त । घटना के 24 घण्टे के अंदर अपराधी खाकी की गिरफ्त में। मामला जलसंस्थान मानिकपुर का है जहां आपरेटर को बंधक बनाकर उपकरण लूटने वाले एक अन्तर्जनपदीय बदमाश को मानिकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार । सरैयां चौकी प्रभारी तपेश मिश्र के नेतृत्व में टीम ने इन अपराधियो पर कसा शिकंजा । मौके से लूट में प्रयोग की गई सफारी गाड़ी UP70 AS7137 गाड़ी,कटर और एक 12 बोर का तमंचा सहित चार जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट