सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक कदम:पांडेय                                                      

*सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक कदम:पांडेय*

कुरुद:कोरोना महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय की देश भर की अदालत विभिन मामलो में समन नोटिस व्हाट्सएप एसएमएस ईमेल फैक्स टेलीग्राम के जरिये भेज सकती है ऐतिहासिक कदम है।अधिवक्ता रमेश पांडेय ने विधिक सेवा शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मामलो के पक्षकारो को आज के समय में जब रेल डाक व वायु बस सेवा बंद है मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय को पक्षकार की उपस्थिति के लिए नोटिस समन जारी और तामील करवाने में बहुत असुविधा होती है l जिसके कारण माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश महोदय श्री एसए बोबड़े जी ने इस्टेट टेली मैसेजिंग के जरिये समन नोटिस आदि समय पर तामील कराने की दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए देश में पहली बार इस तरह से क्रांतिकारी सुविधा लागू करने की पहल की है जो कि काबिले तारीफ योग्य हैl श्री पांडेय ने कहा कि अभी तक केवल पक्षकारो को मामले कि सुनवाई के लिए लिखित दस्तावेज समन से उपस्थिति की सूचना दी जाती थी पर अब व्हाट्सएप टेलीग्राम फैक्स ईमेल टेली मैसेजिंग सेवाओं से नोटिस समन तामील करवाने से न्यायालय आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटल इंडिया की तरफ कदम बढ़ा रहा है l जिससे आधुनिक युग में न्यायालय की न्यायालयीन कार्यवाही सहज सरल सुविधा जनक होकर सुलभ न्याय सहित त्वरित न्याय दिलाने में अग्रसर होगा l जिसके लिए माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बधाई के पात्र हैं l