स्थाई वारंटी अकिल खान पठान को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


डूंगरपुर। जिला पुलिस अधीक्षण जय यादव की ओर से चलाए जा रहे वांछित आपराधियों की धरपकड अभियान के तहत गुरूवार को कोतवाली पुलिस को स्थाई वारंटी मोगीवाडा थाना खैरवाडा निवासी जिला उदयपुर अकिल खान पठान पुत्र ईकबाल खान पठान को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी चांदमल सिगांरिया ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि आरोपी 3 अपैल को पुराना बस स्टैंड दरगाह डूंगरपुर के पास के पास मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति ब्राउन सुगर स्मैंक स्मैकचियों को बेचने के लिए आने वाला है। जिस पर सूचना विश्वसनीय होने से थाना हाजा की ओर जहां दरगाह पर अभियुक्त मोगीयावाडा थाना खैरवाडा जिला उदयपुर निवासी अकिल खान पठान पुत्र ईकबाल खान पठान के पास ब्राउन सुगर की अलग-अलग पुडीया बनाकर एक-एक पुडी 300-400 रूपए में बेचना होना बताया। जो 300 से 400 रूपए में बेचना पाया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 700 मिलीग्राम स्मैक पायी गई व अभियुक्त के कब्जे से 2400 रूपए जब्त किए गए थे। स्थाई वारंटीयर अकिल पुत्र ईकबाल खान पठान लंबे समय से फरार होने से न्यायालय की ओर स्थाईवारंट जारी किया गया था। जो गुरूवार को स्थाई वारंटीयर टीम कीओर से खैरवाडा से गिरफ्तार किया गया। टीम में हैडकनि वल्लभराम और कानि फतेहलाल मौजूद थे।