कुचामन शहर में बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ कल 6तो आज 4 नए पॉजिटिव मिले

कुचामन सिटी।


शहर में कोरोना का कहर जारी है मंगलवार को 6 पॉजिटिव वह बुधवार देर शाम रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव नए मरीज मिले हैं। कुचामन शहर प्रशासन के सहयोग से अभी तक सुरक्षित था पर निरंतर लोगों को बार-बार राज्य सरकार केंद्र सरकार प्रशासन की अपील के बावजूद लोग ना ही तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ना ही मास्क लगा रहे हैं शहर की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा लगता है जैसे कोरोना चला गया हो। राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डा शकील मोहम्मद राव ने अपील की एवं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाने के लिए अपील की एवं अपने संदेश में पीएमओ ने यह बताया कि कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा टीम प्रशासन निरंतर रोकथाम के लिए प्रयास कर रहे हैं पर आमजन से अपील यह भी है कि सुबह सोमवार से शनिवार 10:00 से 12:00 बजे तक कुचामन राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए रजिस्ट्रेशन होता है 12:00 बजे बाद में जितने भी रजिस्ट्रेशन होते हैं उनकी जांच की जाती है। पीएमओ ने अपील में बताया कि किसी भी के मन में कुछ कोरोना को लेकर संशय होता है सर्दी जुकाम, खांसी,श्वास लेने में तकलीफ बुखार हो तो राजकीय चिकित्सालय में सुबह रोज 10:00 से 12:00 तक आ कर आप रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी जांच करवा सकते हैं। आज शहर में जो 4 पॉजिटिव निकले उनमें एक व्यापारी मोहल्ला, एक नया शहर, एक पलटन गेट, एक रिजका मंडी के पास पॉजिटिव केस मिले हैं।