देखें इस तेज़ तर्रार चौकी इंचार्ज को।

बगैर मास्क लगा कर चलने वालों की अब खैर नहीं।

उत्तर प्रदेश जनपद मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहट चौकी इंचार्ज राजन कुमार मौर्य अपने हमराहियों के साथ कल शाम केरजोली मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान बगैर मास्क बगैर हेलमेट तीन सवारी चलने वालों पर सख्त दिखें।

✍️मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़ न्यूज़ 9 भारत।