चित्रकूट। विगत तीन दिनों से खाभा टूटने से अंधेरे मैं है भैसौंधा गांव

ब्रैकिंग चित्रकूट बिगत तीन दिन से भैसौंधा गांव के निवासी अंधेरे मैं रहने के लिए मजबूर है ,जानकारी के अनुसार खभे टूटने के कारण अभी तक लाइट की दर्शन दुर्लभ हो गया युवा समाजसेवी तुलसीराम जी ने आरोप लागते होये कहा कि अधिकारीयो को फोन लगाव तो नही उठता ।कब तक अधेरे मैं रहेगा भैसौंधा गांव ।