मऊ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत वियावल मे बने काशीनाथ के पुरवा में गौवंशो की ऐसी हालत तो आपने पूरे भारत में कहीं नहीं देखी होगी

🌎 *चित्रकूट* 🌎 मऊ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत वियावल मे बने काशीनाथ के पुरवा में गौवंशो की ऐसी हालत तो आपने पूरे भारत में कहीं नहीं देखी होगी मामला है चित्रकूट के अंतर्गत आने वाले तहसील मऊ ग्राम पंचायत बियावल ग्राम प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे बेजुबान जानवर आप देख सकते हैं की ग्राम प्रधान द्वारा गौवंशो के संरक्षण के लिए काशीनाथ के पुरवा में बनाए गए गौशाला में सैकड़ों जानवर भूख से बिलबिला रहे हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान के द्वारा इन जानवरों को कोई भी व्यवस्था नहीं करवाई जा रही है और ना ही इन जानवरों को देखने के लिए कोई आता है* गौशाला के अंदर दिल को दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला जिसमें सैकड़ों जानवरों के बीच में 3 जानवर मरे पड़े हैं और गौशाला के अंदर कुत्ते घुसकर उन जानवरों को नोच नोच कर खा रहे हैं यह मऊ तहसील ग्राम पंचायत वियावल के ग्राम प्रधान की मनमानी जिसका खामियाजा भुगत रहे बेजुबान जानवर,अब देखना यह है कि खबर चलाने के बाद संबंधित अधिकारी ऐसे ग्राम प्रधानों के खिलाफ करते हैं कार्रवाई या फिर खबर को देखकर करेंगे अनदेखा* राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट