चित्रकूट माता मन्दाकिनी का दिखा रौद्र रूप ,धाराशाही होई श्री राम धाम मंदिर की दीवार

ब्रैकिंग चित्रकूट चित्रकूट माता मन्दाकिनी का दिखा रौद्र रूप ,धाराशाही होई श्री राम धाम मंदिर की दीवार, बाढ़ आने से राम धाम मंदिर की दीवार धारासाही हो गई,महंत अवध किशोर दास जी महाराज के अनुसार,दीवार की लंबाई 120 फुट लंबी 25 फुट ऊंचाई थी।और उसकी लागत कम से कम 20 लाख थी ,लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी ने सुध नही ली। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट