बागी बलिया का लाल क्यों फूंका पुतला।

शिक्षा एक समान को इसको लेकर क्या क्या नहीं किया बागी बलिया का लाल राधेस्याम यादव।

झारखण्ड के शिक्षामंत्री के बयान के बाद एक तरफ जहां सियासी जंग शुरु हो गई तो वहीं दुसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बैरिया विधानसभा निवासी पुर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव के नेत्तृत्व में युवाओं ने बैरिया तिराहे पर शिक्षामंत्री के बयान का विरोध करने वाले नेताओं का पुतला फुंककर विरोध जताया।


गौरतलब हैं कि झारखण्ड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने विपक्ष सहित अपनी ही पार्टी के नेताओ को यह कहकर चौंका दिया कि झारखण्ड राज्य के सरकारी स्कुल में पढने वाले छात्र को ही सरकारी नौकरी मिलेगी।

इस बयान के बाद विपक्ष तो विपक्ष खुद सत्तारुढ गठबंधन के कांग्रेस कोटे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित विपक्ष के बीजेपी विधायक सीपी सिंह व झारखण्ड के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा विरोध में उतरकर इस बयान को बचकाना और कान्वेंट स्कुलों को बंद करवाने का चैलेंज तक कर डाला।वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बैरिया विधानसभा के पुर्व जिला पंचायत सदस्य युवा समाजसेवी राधेश्याम यादव ने झारखण्ड के शिक्षामंत्री के बयान का समर्थन करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव बीजेपी विधायक सीपी सिंह व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा का बलिया के बैरिया बाजार तिराहे पर फुतला फुंककर विरोध प्रदर्शन किया।

आप को बता दें कि राधेश्याम यादव देश के कोने कोने जाकर शिक्षा एक समान करने के लिए वर्षो से लडाई लड़ रहे है और उनकी मांग यह भी है कि शिक्षा एक समान हो गरीब-अमीर और नेता-अधिकारी सबके बच्चों को एक कानून के तहत शिक्षा समान मिले ताकि इस देश में भेद भाव मिट सके।

इस विरोध प्रदर्शन में अमित सिंह परमार,मुकेश यादव,काशी नाथ पांडेय,सुशील यादव,सिपाही सिंह,डिम्पल यादव,अभिषेक वर्मा,पंकज वर्मा,गोपाल गुप्ता,विशाल यादव आदि युवा शामिल रहें।

✍️कलम का सिपाही मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।