कुचामन हॉस्पिटल व मारोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन सुविधाओं का हुआ लोकार्पण

आज राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु जी शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष जी गर्ग ने प्रदेश की विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें नावां विधानसभा क्षेत्र के मारोठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमोन्नत के नवनिर्मित भवन तथा कुचामन हास्पिटल के 100 बैड से 150 बैड में क्रमोन्नत का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर नावा विधायक व सरकार में उपमुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्घि होने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक महोदय व मुख्यमंत्री जी व चिकित्सा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है ।