बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने वालो पर कार्यवाही के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  और युवा मोर्चा ने सौपा ज्ञापन,

ब्यूरो न्यूज़ कुरुद:-बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने वालो पर कार्यवाही के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा ने सौपा ज्ञापन,

युवा नेता कमलेश चंद्राकर ने बताया कि दिनांक 28जून को NSUI के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिना अनुमति एवं जानकारी के भाजपा कार्यालय कुरुद के सामने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया जो की सर्वथा अनुचित है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा यह मांग करती है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये अगर तीन दिनों के भीतर दंडात्मक कार्यवाही नही हुई तो किसी बड़े आंदोलन और प्रदर्शन की पुरी जवाबदारी प्रशासन की होगी। इसी संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)को भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुराग चन्द्राकर, सत्यप्रकाश सिन्हा, विक्रम चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, मुकेश नागवानी, वंश खत्री, डेविष चन्द्राकर, सौरभ शर्मा और प्रिंस साहू नें ज्ञापन सौंपा।