घर मे 65 वर्षीय बुजुर्ग का लटकता मिला शव 2020-06-28 

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ में मोहल्ला मुन्नुगंज वार्ड नं 9 में 65 वर्षीय जकीउल्ला का शरीर लटकता मिला, जकीउल्ला हैदराबाद के रहने वाले है इनका एक मकान गोला के मुन्नुगंज वार्ड नं 9 में है ये अपने भाई के साथ रहते है जकीउल्ला तीन भाई है एक भाई हैदराबाद में और ये दोनों गोला में रहते है शादी होने के बाद तलाक भी हो चुका है कोई बच्चे भी नही है। आज सुबह 6:30 बजे मोहल्ला के व्यक्ति के द्वारा घर मे सूचना दी गयी दरसल, छत चारो तरफ से खुली है मोहल्ले के व्यक्ति अपनी छत


पर सो के उठा था तभी नजर सामने वाले मकान पर पड़ी और देखा कि एक व्यक्ति छत पर फांसी लगाई हुई है तभी सूचना घर वालों को दी घर वाले देख कर दंग रह गए एवं आनन फानन में शरीर को उतार कर नीचे ले आये। ततपश्चात पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी, रविन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव मय टीम के साथ मृतक के घर पहुँचे और जायजा लिया। पूछतांछ की और पता लगाया कि मृतक किस वजह से फांसी लगाई लेकिन अभी कुछ साफ साफ कहा नही जा सकता क्योकि मृतक के

गले मे काफी गहरा घाव बना हुआ था और जिस जगह फांसी लगाई थी उस जगह को देख कर प्रशासन के मन मे बहुत से ख्याल, सवाल आने लगे, क्योंकि फांसी जिस जगह पर लगाई थी उसकी ऊँचाई लगभग 6 फिट होगी वो भी बाँस की छोटी छोटी फंटिया लगी थी। लोगो के अनुसार मृतक का शरीर आधा जमीन पर था फांसी भी किसी रूपट्टे या रुमाल से लगी पाई गई थी। मृतक का शरीर प्रशासन के आने से पहले ही नीचे आंगन में पहुँचा दी गयी थी। इन सभी तथ्यों को देख कर आत्महत्या या मर्डर की गुत्थी और

उलझ गए। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने बॉडी को सील कर पोस्टमॉर्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया गया। पूरी जानकारी पोस्टमॉर्टेम होने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या।