प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई दो दिवसीय नागौर यात्रा पर कल रविवार को आएंगे कुचामन सिटी

कुचामन सिटी। नागौर


कोरोना जागरूकता अभियान कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत


नागौर, 27 जून। राजस्थान सरकार में वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई रविवार को नागौर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे।
जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई रविवार सुबह ग्यारह बजे नावां पहुुंचेंगे। यहां कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रभारी मंत्री दोपहर साढ़े बारह बजे कुचामन सिटी पहुंचेंगे। कुचामन सिटी में भी कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रभारी मंत्री दोपहर तीन बजे डीडवाना पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री यहां भी कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर शाम को पांच बजे नागौर पहुंचेंगे।
यात्रा के दूसरे दिन जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई सुबह नौ बजे जायल उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे रोटू गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री रोटू से दोपहर दो बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।