आलापुर (अम्बेडकर नगर )थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत देवरिया बाजार निवासिनी अंतिमा गुप्ता की कल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अन्यत्र परीक्षण के बाद मायके पक्ष के लोगो ने शव

आलापुर (अम्बेडकर नगर )थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत देवरिया बाजार निवासिनी अंतिमा गुप्ता की कल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अन्यत्र परीक्षण के बाद मायके पक्ष के लोगो ने शव का अन्तिमसँस्कार कर दिया । सूचना पर पहुंँचे मृतका के पिता भूपतिपुर कोडरमा निवासी प्रवीण गुप्त ने विवाहिता के पति सुनील गुप्त,ससुर सिकंदर सास लक्खी देवी, के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न में अंतिमा की हत्या करने की शिकायत लिखित तौर पर राजेसुल्तानपुर पुलिस को दिया था ।थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के मुताबिक प्रकरण के आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना की जा रही है । मालूम हो कल सुबह मृतका का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ उसके घर में पाया गया था। मृतका का पति अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है जबकि मृतका के दो मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतका शादी वर्ष2016 में हुई थी जिसके बाद उसके दो बच्चे ढाई वर्ष की पुत्री व 9 माह का पुत्र घटना के बाद से पूरी तरह बदहवास है।