रुद्र वाहिनी संघ डूंगरपुर जिला कार्यकारिणी की हुई घोषणा

डूंगरपुर। रूद्र वाहिनी संघ की ओर से बुधवार को घोटाद में वर्चुअल बैठक में आयोजित हुई।
बैठक में डूंगरपुर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
बैठक मे डूंगरपुर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पंचाल (आंतरी) द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों के नाम प्रस्तावित किये, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी प्रकाशनाथजी महाराज तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भोई ने अनुमोदित कर सहमति प्रदान की।
राष्ट्रीय महासचिव चंद्रेश भावसार ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी मे जिला संरक्षक राजेंद्र सिंह सकानी, जिला उपाध्यक्ष जगजीवन रोत ऊपर गांव व रमेश जड़िया आसपुर , महासचिव गालाजी पटेल कनबा व शक्ति सिंह राठौड़ जोगीवाड़ा, सचिव निखिल भावसार ,संगठन मंत्री प्रियाकांत चौबीसा डूंगरपुर, सह संगठन मंत्री राजेंद्र परमार कराड़ा , कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा , सह कोषाध्यक्ष दीपक उपाध्याय , प्रवक्ता कर्मवीर सिंह राठौड़ सागवाड़ा, जिला प्रचारक जयप्रकाश गर्ग, राजेश चौबीसा ,रमेश बांसोड़ हंसमुख पंड्या ,कमलेश पाटीदार तथा मार्गदर्शक हरीश चंद्र सुथार लीलाराम पंड्या नाथू पाटीदार को मनोनीत किया गया ।भामाशाह भूपेंद्र भट्ट (घोटाद) का आभार एवं धन्यवाद दिया गया ।भट्ट ने अपनी माता केसर बा एवं पिता सुरजलाल भट्ट की स्मृति मे धोलागढ मे 31 फीट की हनुमानजी की प्रतिमा बनवाई है।